दिल्ली सीमा पर पिछले एक साल से डटे किसान सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. और उनकी एक साल की इस तपस्या का असर ये हुआ कि सरकार को झुकना पड़ा और कृषि कानून को रद्द करना पड़ा. हालांकि किसानों का कहना है कि ये अभी उनकी आधी जीत है. और अब किसान सरकार से मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजा और एमएसपी की गारंटी वाला कानून बनाने सहित चार से पांच मांगों को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं जिसके लिए बीते दिन हुई बैठक में सरकार को 2 दिन का वक्त दिया गया है. तो क्या कहना है किसानों का और क्या हो सकती है आगे की रणनीति देखेंगें रिपोर्ट...