पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर आजकल कुछ बदले हुए नज़र आ रहे हैं. या ये भी कहा जा सकता है कि सिद्धू का अंदाज़ पल-पल बदलता रहता है. कभी वो अपनी ही पार्टी को निशाने पर लेते हैं तो कभी विपक्ष पर बरस उठते हैं. उसी कड़ी में अभी हाल ही में उन्होंने अरविंद केजरीवाल को माखौल उड़ाया था जब उन्होंने सिद्धू के आप में शामिल होने की बात कह दी थी और अब अमित शाह के दिल्ली दौरे से पहले उन्हें भी आड़े हाथ ले लिया है. इसके साथ ही अपनी पार्टी को एक बार फिर सचेत करने की कोशिश की तो क्या बोले सिद्धू देखेंगे रिपोर्ट