देश के अलग-अलग राज्यों ने कि Omicron से निपटने की तैयारियां, ये हैं नई गाइडलाइन्स

NewsNation 2021-12-06

Views 21

Omicron one more case in India: दिल्ली में पहला ओमिक्रोन का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक जो भी लोग अन्य देशों से आ रहे है सबका टेस्ट किया जा रहा है. बाहर से आए 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके अलावा उनके परिवार के 6 लोग भी पॉजिटिव संक्रमित मिले हैं. कुल 23 लोग ऐसे हैं, जिनका दोबारा टेस्ट किया जा रहा है. जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद 12 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें शुरुआती रिपोर्ट में एक शख्स को ओमिक्रोन पॉजिटिव पाया गया है. ये शख्स तंजानिया से आया है. हालांकि फिलहाल ये संभावित मामला ही है, इसकी फाइनल रिपोर्ट कल आएगी. शुरुआती रिपोर्ट में इसे ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है.
#CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS