Mathura में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात, ड्रोन से रखी जा रही नजर

Views 476

मथुरा, 06 दिसंबर: अखिल भारत हिंदू महासभा जैसे कुछ संगठनों की ओर से मथुरा में आज शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक करने के ऐलान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। मथुरा में प्रशासन ने 144 धारा लगा दी है। मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। मस्जिद और उसके आस पास पुलिस, पीएसी के जवान और आरएएफ के जवान तैनात हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। बता दें, मथुरा में धारा 144 लगने के बाद जलाभिषे के कार्यक्रम को दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने जलाभिषेक का कार्यक्रम मथुरा की जगह सोमवार को 12 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर करने की घोषण की थी।

Share This Video


Download

  
Report form