India-Russia Friendship: भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान का साथ देने को तैयार थे अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस, मगर रूस ने पलट दी बाजी

Jansatta 2021-12-06

Views 70

India-Russia Relationship: दुनिया पर मंडराते ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron India) के खतरे बीच दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष जहां अपने अपने देशों में डटे हुए हैं, वहीं भारत से किया अपना वादा निभाने, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Putin Russia) भारत दौरे को टाल नहीं रहे...ये दर्शाता है दोनों देशों के बीच 74 साल से ज्यादा गहरे रिश्ते को...वो रिश्ता जिसकी वजह से 1971 के भारत-पाक युद्ध (India Pak 1971) के समय अकेला रूस, कूटनीतिक और सामरिक तौर पर यूएसए, यूके और फ्रांस समेत तमाम पश्चिमी देशों से भिड़ गया था। ये रूस ही था, जिसकी वजह से पाकिस्तान के दोस्त चीन ने खुद के 1971 की जंग से अलग रखा था...क्या था वो पूरा किस्सा, जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में....

Share This Video


Download

  
Report form