#Ujjain #MahakaleshwarTemple #MPNews
सोमवार से करीब 20 महीने बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई हैं। मंदिर प्रशासन ने नए नियम लागू किए है जिसमें पुरुषों को धोती, सोला और महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य हो गया है। साथ ही गर्भगृह में दो लोगों के प्रवेश पर 1500 रुपए का शुल्क और जलाभिषेक के लिए1000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। मार्च 2020 में आखिरी बार श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में दर्शन किए थे। हालांकि अभी श्रद्धालुओं को भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।