आईपीएल 2022 की तैयारी जारी है. आठ टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई है, वहीं दो नई टीमें अब तीन तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए उनसे बात कर रही हैं. दो नई टीमें इस बार लखनऊ और अहमदाबाद की भी एंट्री हो रही है. जल्द ही रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से कुल छह खिलाड़ी ऑक्शन से पहले ही खरीद लिए जाएंगे. साथ ही मेगा ऑक्शन 2022 का भी खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस बीच इस तरह की भी खबरें आ रही हैं कि ये आईपीएल का आखिरी मैगा ऑक्शन होगा. इसको लेकर कुछ टीमों के मैनेजमेंट ने नाराजगी जताई है.