IPL 2022: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का सभी आईपीएल प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जाता है लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले ही कुछ खिलाड़ी लखनऊ और अहमदाबाद की टीम में पहुंच जाएंगे. इसे लेकर काफी समय से कयास लग रहे हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जाएगा. अब इस मामले में बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि श्रेयस अय्यर अहमदाबाद की टीम के कप्तान बनने वाले हैं. श्रेयस अय्यर पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. हालांकि इससे पहले सोशल मीडिया पर ये भी खबरें आई थीं कि श्रेयस अय्यर रिटेन नहीं होना चाहते और कप्तान बनना चाहते हैं.