आगरा के खेरागढ़ के बकालपुर स्कूल में आयोजित भाजपा नेता के बेटे की शादी मंगलवार को क्षेत्र में चर्चा का विषय रही। कारण शादी के बाद दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से की गई। विदाई देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। जिसके मद्देनजर पुलिस भी तैनात रही। इस शादी समारोह में भाजपा और आरएसएस के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। हेलीकॉप्टर से विदाई की अनुमति जिलाधिकारी से ली गई थी।