Congress 'Mahila Ghoshna Patra' Release। प्रियंका गांधी ने जारी किया महिला घोषणा पत्र
#MahilaGhoshnaPatra #Congress #PriyankaGandhi
उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को महिलाओं के लिए घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने बताया कि महिलाओं को सरकारी नौकरी में 40 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दिन संसद व विधानसभाओं में महिलाओं की 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी। प्रियंका गांधी ने महिला घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, ''मेरी आशा है कि ये पहला महिला घोषणा पत्र नहीं होगा, इससे दूसरे राजनीतिक दलों पर भी दबाव होगा कि महिलाओं की भागीदारी को सीरियसली लिया जाए.''