Serial Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein star Aishwarya Sharma celebrated her birthday on the previous day. On this special occasion, the team of the show gave a wonderful surprise to Aishwarya Sharma. The entire team of the show celebrated Aishwarya Sharma's birthday with great pomp. In this report, we are going to show you some pictures of Aishwarya Sharma's birthday celebration. Neil Bhatt kissed Aishwarya Sharma lip lock as soon as she got the chance. Sharing this picture, Aishwarya Sharma has told how her life has changed in a year. Aishwarya Sharma's love story had not even started properly till a year ago. Aishwarya Sharma has become Neil Bhatt's wife in a year.
सीरियल गुम है किसी के प्यार में स्टार ऐश्वर्या शर्मा ने बीते दिन अपना जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। इस खास मौके पर शो की टीम ने ऐश्वर्या शर्मा को एक शानदार सरप्राइज दिया। शो की पूरी टीम ने बड़े ही धूमधाम से ऐश्वर्या शर्मा का जन्मदिन मनाया। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐश्वर्या शर्मा के बर्थडे सेलीब्रेशन की कुछ तस्वीरें दिखाने वाले हैं। मौका मिलते ही नील भट्ट ने ऐश्वर्या शर्मा को लिप लॉक किस कर लिया। ये तस्वीर शेयर करते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने बताया है कि एक साल में उनकी जिंदगी किस तरह से बदल गई है। एक साल पहले तक ऐश्वर्या शर्मा की लव स्टोरी ठीक से शुरू भी नहीं हुई थी। एक साल में ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट की पत्नी बन चुकी है।
#AishwaryaNeilLipLock