रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat News) के हेलिकॉप्टर क्रैश पर संसद में बयान दिया। उन्होंने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी देते हुए सभी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताई। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना की जांच के लिए एक कमेटी बना दी गई है। लोकसभा और राज्यसभा में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। रक्षा मंत्री ने बताया कि जनरल रावत एयरफोर्स के एमआई हेलिकॉप्टर से उड़ान भरे थे। जिसे 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में लैंड करना था। 12 बजकर 8 मिनट पर हेलीकॉप्टर का एटीसी से संपर्क कट गया था।