After the death of CDS Bipin Rawat in a helicopter accident in Coonoor, many questions are being raised. Questions are being raised as to how this advance helicopter of the Indian Air Force became a victim of the accident. The special team was working fast for this. The condition of the black box found by the special team of Airforce is not being told as good. It will be revealed how this accident happened.
तमिलनाडू के कुन्नूर में हैलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की मौत के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे इंडियन एयरफोर्स का यह एडवांस हैलीकॉप्टर इस बड़े हादसे का शिकार हो गया जिसमें 14 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई.एयरफोर्स की स्पेशल टीम ने जांच के बाद ब्लैक बॉक्स जिसे डेटा रिकॉर्डर भी कहते हैं खोज निकाला है.स्पेशल टीम इसके लिए तेजी से काम कर रही थी.एयरफोर्स की स्पेशल टीम को जो ब्लैक बॉक्स मिला है उसकी कंडीशन अच्छी नहीं बताई जा रही है.फिलहाल टीम डाटा रिकॉर्ड की जांच में जुटी हुई है.यह जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि यह हादसा कैसे हुआ.
#CDSGeneralRawataccident #MI17ChopperCrash #Blackbox
CDS General Rawat accident, MI17 Chopper Crash, MI17 Black box found, CDS General Bipin Rawat, MI17 Helicopter, विमान हादसा, प्लेन क्रैश, क्या है ब्लैक बॉक्स, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया, हिंदी न्यूज़