#Jind #NagooranVillage #CCTV #Murder
Jind के Nagooran Village में चार दिन पहले मिले अज्ञात Dead Body की Thursday देर रात पुलिस ने पहचान कर ली है। महिला की पहचान Rohtak Road Jind Resident 27 साल की Reena के रुप में हुई है। वहीं मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर रीना की Murder का आरोप लगाया है, हालांकि बरामद हुए CCTV फुटेज के बाद हत्या होने का राज खुला है।