महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओमिक्रॉन (omicron Variant) के शुक्रवार को 7 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है. इसमें से तीन केस मुंबई में मिले हैं. जबकि बाकी अन्य केस पिंपरी चिंचवाड़ में पाए गए हैं. सरकार ने कहा है कि अभी तक जितने भी नए मामले मिले हैं, उनमें मामूली लक्षण पाए गए हैं. पहली बार भारत में एक बच्चे में ओमिक्रॉन संक्रमण का मामला सामने आया है. इनको मिलाकर भारत में कुल ओमिक्रॉन वैरिएंट के 32 केस भारत में हो गए हैं
#CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron #boosterdose