कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए झुंझुनू के स्क्वॉडन लीडर कुलदीप सिंह राव के अंतिम संस्कार में शनिवार को शामिल होने जन सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों की भीड़ शहीद को अंतिम सलाम करने,उनकी शहादत को नमन करने पैतृक गांव घरडाना खुर्द में पहुंचे। आपको बता दें कुलदीप राव महज़ 28 वर्ष के थे, 1 जनवरी 2015 में एयरफोर्स में भर्ती हुए थे, वही शहीद की पत्नी ने उन्हें मुखाग्नि दी। राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा समेत भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ और सतीश पूनिया ने शहीद कुलदीप राव को श्रद्धांजलि दी।