रोंगटे खड़े कर देना वाला एक वीडियो बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है। जिसमें एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय देखते-देखते ही गंगा नहीं में समा गया। हालांकि, जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त विद्यालय में कोई छात्र उपस्थित नहीं था। विद्यालय के गंगा में सामने का ये वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया है। जिस देखने से समझ आता है कि उस वक्त वहां का दृश्य कितना भयवाह होगा।
#Biharschoolcollapse #KatiharSchoolcollapse #SchoolcollapseViralvideo