अंकिताऔर विकी के डेटिंग की खबरें सामने आ रही है, लेकिन इस कपल ने आज तक अपने रिलेशनशिप के बारे में चुप्पी साधी हुई है. हालांकि अब कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से शादी का मन बना चुके हैं.बता दें कि विक्की जैन किसी एक्टिंग और फिल्मी दुनिया से नहीं हैं बल्कि वह एक बिजनेसमैन हैं. खबरों के मुताबिक सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता की नजदीकी विक्की जैन से बढ़ने लगी थी. दोनों को कई मौकों पर पार्टियों में साथ देखा गया और वे कई वेकेशन पर भी स्पॉट हुए हैं. हालांकि जब भी अंकिता से विकी जैन के बारे में पूछा जाता है वे चुप ही रहती हैं.
The news of Ankita and Vicky's dating is coming to the fore, but the couple has remained silent about their relationship till date. Although it is now being said that both have made up their mind to marry each other. Let us tell you that Vicky Jain is not from any acting and film world, but he is a businessman. According to reports, Ankita's closeness with Vicky Jain started growing after her breakup with Sushant. Both were seen together in parties on many occasions and they have also been spotted on many vacations. However, whenever Ankita is asked about Vicky Jain, she remains silent.
#AnkitaLokhande #VickyJain