Miss Universe 2021 Harnaaz Kaur Sandhu के Childhood Photo Viral, Family Members में कौन कौन |Boldsky

Boldsky 2021-12-13

Views 792

By now you must have seen Miss Universe 2021 Harnaaz Kaur spreading her glamorous looks and beauty on the international stage, but now we bring you some very cute photos of Harnaaz Kaur's childhood. Are showing, seeing whom surely you too will not be able to stop yourself from saying Awww... In this childhood picture, Harnaaz is seen with her father wearing a lehenga choli. The way little Harnaaz is posing in a cute way looking at the camera, it is worth watching. Miss Universe 2021 Harnaz Kaur Sandhu is seen wearing a white frock and pink sandals in this childhood photo. Harnaaz Little Munchkin looks like a cute smile on her face with two clips in her hair.

भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. हरनाज ने अपनी इस ऐतिहासिक जीत से भारत का नाम रौशन किया है. हरनाज ने 21 साल के लंबे समय के बाद भारत को यह खिताब दिलाया है, जिस वजह से देशभर में हरनाज की जीत की खुशी का जश्न मनाया जा रहा है. मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर को अंतराष्ट्रीय मंच पर अपने ग्लैमरस लुक्स और खूबसूरती के जलवे बिखेरते हुए तो आप लोग अब तक देख ही चुके होंगे, लेकिन अब हम आपको भारत की आन-बान और शान बढ़ाने वाली हरनाज कौर के बचपन की कुछ बेहद क्यूट फोटोज दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर यकीनन आप भी Awww... कहने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. बचपन की इस तस्वीर में हरनाज लहंगा चोली पहने हुए अपने पिता के साथ दिखाई दे रही हैं. नन्ही हरनाज कैमरे में देखकर जिस तरह क्यूट अंदाज में पोज दे रही है, वो देखने लायक है. मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू अपने बचपन की इस फोटो में व्हाइट फ्रॉक और पिंक सैंडल्स पहने हुए दिखाई दे रही हैं. बालों में दो क्लिप लगाए और चेहरे पर क्यूट स्माइल में हरनाज लिटिल मंचकिन लग रही हैं.

#MissUniverse2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS