प्रधानमंत्री Narendra Modi ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर दिया है। इस लोकार्पण से पहले काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया था। काशी की भव्यता दिव्यता देखते ही बन रही थी। अमर उजाला की टीम प्रधानमंत्री मोदी के वारणसी दौरे के पहले ही वहां कि तैयारियों और साज सज्जा का जाएजा लेने पहुंची थी। दुल्हन की तरह सजी काशी की भव्यता से देखने वालों को मंत्र मुग्ध कर दिया।