Success Story of LIwC: भारतीय जीवन बीमा निगम, यानी LIC, जनवरी से मार्च के बीच में देश का सबसे बड़ा IPO ला रही है... इससे LIC के पॉलिसी होल्डर्स, एजेंट्स और कर्मचारियों की धड़कनें बढ़ गई हैं....आज हम LIC की पैदाइश से लेकर उसके ब्रांड बनने की पूरी कहानी दिखाएंगे...कैसे 5 करोड़ की सरकारी रकम से शुरू हुई LIC कैसे गांव-गांव तक पहुंच गई...