आईपीएल 2022 अगले साल होना है, लेकिन इसको लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं. यहां तक कि आईपीएल 2021 की भी कुछ बातें लगातार ट्रेंड कर रही हैं. आईपीएल की बात हो और चार बार के आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी की बात न हो, ऐसा हो नहीं सकता. वहीं आईपीएल की बात करते ही विराट कोहली का भी नाम जरूर लिया जाता है. अब साल खत्म होने को है और साल में क्या कुछ खास रहा, इसके रिजल्ट हमारे सामने आ रहे हैं. पता चला है कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और आईपीएल में आरसीबी के कप्तान रहे विराट कोहली का एक ट्वीट बहुत ज्यादा वायरल हुआ, इस ट्विट को सबसे ज्यादा लाइक किया गया, सबसे ज्यादा लाइक किया और सबसे ज्यादा रिट्वीट किया गया. हो भी क्यों न ट्वीट भले विराट कोहली ने किया हो, लेकिन ये ट्वीट चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी को लेकर किया गया था.