Bipin Rawat Helicopter Crash: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने जानकारी दी है कि वायुसेना के चॉपर क्रैश में ज़ख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया... इस दुर्घटना में वो आखिरी जीवित व्यक्ति थे.... वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई.... ट्वीट के मुताबिक, कैप्टन वरुण सिंह ने 15 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली.... वो 8 दिसंबर को हुए IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश में बुरी तरह जख्मी हो गए थे.... ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) को अगस्त 2021 में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था..