लखीमपुर खीरी, 15 दिसंबर: लखीमपुर खीरी कांड में एसआईटी की जांच में हुए खुलासे को लेकर सवाल पूछने पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी भड़क गए। उन्होंने एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर से अभद्रता करते हुए मोबाइल तक बंद करवाने की कोशिश की। इस दौरान टेनी ने मीडिया के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई। टेनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें, लखीमपुर कांड को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री समेत उनके गिरफ्तार बेटे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एसआईटी ने चार्जशीट से पहले गैर इरादतन हत्या की धारा हटाकर जानलेवा हमले की धारा लगाने की इजाजत मांगी है। उधर, विपक्ष ने गृह राज्य मंत्री को हटाने की मांग कर रहा है।