Importance of IPO: कुछ समय पहले सरकार ने एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) लॉन्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। तब से ये प्रश्न लगातार पूछा जा रहा था कि आईपीओ क्या है और क्यों इसे निवेश के उत्तम साधनों में गिना जाता है। आज कई सारी कंपनियां आईपीओ का इस्तेमाल बिजनेस बढ़ाने और पूंजी को आकर्षित करने के लिए करते हैं । क्या है आईपीओ और क्या लाभ होते हैं इसमें निवेश करने के आइए जानते हैं जनसत्ता की इस ख़ास पेशकश में..