सर्दियों में जितना ख्याल हम अपना ख्याल रखते है. उतना ही जरूरी जानवरों का ख्याल रखना भी होता है क्योंकि वो बेजुबान होते है. आप भी अपने पेट्स का ख्याल बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (bollywood actress) की तरह रख सकते है. हाल ही में माधुरी (madhuri dixit) ने अपने पेट डॉग (madhuri pet dog) की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने डॉगी को गर्म कपड़ों से पूरी तरह कवर किया हुआ था.
#MadhuriDixit #AnimalLoverMadhuri #MadhuriPetDog #NewsNation