कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने हाल ही में महिलाओं को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक और असंवेदनशील टिप्पणी की है। जी दरअसल उन्होंने विधानसभा में सरेआम यह कहा है कि जब बलात्कार को रोका नहीं जा सकता तो लेटिए और मजे लीजिए। इस दौरान की सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि कांग्रेस विधायक की इस टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी आपत्ति जताने के बजाय इस पर ठहाके लगाकर हंसने लगे।