You must have heard the news of adulteration in everything from milk products to spices nowadays. But have you heard about the adulteration of cumin used in every vegetable and pulse? Yes, now be careful while buying cumin because now fake cumin has started coming in the market. Cumin not only enhances the taste in food, it is also very beneficial for health. But now this potent cumin has also started getting adulterated.
आपने आजकल दूध प्रोडक्ट्स से लेकर मसालों तक हर एक चीज में मिलावट की खबरें जरूर सुनी होंगी। लेकिन क्या हर सब्जी और दाल में इस्तेमाल होने वाले जीरे में मिलावट के बारे में सुना है। जी हां अब जीरा खरीदते समय सावधान हो जाएं क्योंकि बाजार में अब नकली जीरा भी आने लगा है। जीरा खाने में स्वाद तो बढ़ाता ही है स्वास्थ्य के लिए भी ये बहुत फायदेमंद है। लेकिन अब इस गुणकारी जीरा में भी मिलावट होने लगी है।
#CuminSeeds