Why No Action on Ajay Mishra Teni: केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ तेनी महाराज इन दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए आये दिन नई मुसीबतें लेकर आ रहे हैं। कभी लखीमपुर खीरी हिंसा (lakhimpur kheri Incident) के लिए गठित एसआईटी (SIT), तेनी के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) पर सख्त रिपोर्ट देती है तो कभी खुद तेनी सरेआम मीडिया से हाथापाई करते नजर आते हैं। बावजूद इसके संसद से लेकर सड़क तक बीजेपी (BJP) के लिए बदनामी और परेशानी का सबब बन चुके तेनी पर कार्रवाई नहीं हो रही तो इसकी वजह है तेनी के प्रभाव वाली यूपी की वो 77 विधानसभा सीटें, जहां के ब्राह्मण मतदाताओं (Brahmin Voters) के नाराज हो जाने का डर भाजपा को सता रहा है। मगर दूसरी तरफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तक, इसी कार्रवाई ना करने के मुद्दे को चुनाव प्रचार में भुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...