Celebrities Broke Stereotypes in Wedding: कटरीना कैफ (Katrina Kaif)-विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी इन दिनों चर्चा में है। वजह ये भी है कि इस शादी में कटरीना की बहनों ने वो सारे रस्म निभाए, जो आम तौर पर दुल्हन के भाई निभाते हैं...मगर ये पहला मौका नहीं है जब सितारों ने यूं ट्रेंड सेट किया हो... अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से लेकर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) तक और दीया मिर्जा (Dia Mirza) से लेकर राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) तक, ऐसे ढेरों उदाहरण मौजूद है...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट....