आईपीएल 2022 की तैयारी जितनी तेजी के साथ चल रही थीं, उतनी ही अब खामोशी है. न तो टीमों की ओर से कोई अपडेट आ रहा है और न ही बीसीसीआई के आला अधिकारी कुछ कह रहे हैं. ऐसे में ऐसा लगने लगा है कि कुछ हो ही नहीं रहा है. लेकिन हो बहुत कुछ रहा है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि लखनऊ की टीम अभी तक अपने तीन खिलाड़ियों का ऐलान क्यों नहीं कर पा रही है. जबकि सच्चाई तो ये है कि आईपीएल 2022 के रिटेंशन से पहले ही लखनऊ के दो खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए थे कि ये खिलाड़ी लखनऊ की टीम से जुड़ सकते हैं. लेकिन रिटेंशन हुए अब 15 से भी ज्यादा दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक नामों का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं आईपीएल की एक और नई टीम अहमदाबाद का भी मामला फंसा हुआ है.