#Bhiwani #FertilizerShortage #Urea
Bhiwani के Village Isharwal में Urea लेने के लिए Farmers को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। गांव की दुकानों में 1275 Bag Urea पहुंचा है। किसानों को जैसे ही Khaad आने की भनक लगी उन्होंने दुकानों के बाहर लाईन लागनी शुरू कर दी। यही नहीं कुछ देर बाद चूल्हा-चौका छोड़ कर महिलाओं ने लाइन लगानी शुरू कर दी।