आईपीएल 2022 की तैयारी जारी है. इससे पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. हालांकि अभी तक अहमदाबाद का मामला फंसा हुआ है. बीसीसीआई ने अहमदाबाद की टीम को लैटर ऑफ इंटेंट नहीं दिया है. इसलिए ये दोनों टीमें अभी तक अपने लेने वाले खिलाड़ियों से न तो बात कर पा रही है और न ही उन्हें लेने का ऐलान कर पा रही है. हालांकि खबरें इस तरह की बात सामने आ रही हैं कि लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें कुछ खिलाड़ियों से बात कर रही हैं. बीसीसीआई ने पहले ही छूट दे रखी है कि जो भी खिलाड़ी आठ पुरानी टीमों ने रिलीज किए हैं, उसमें से कोई भी तीन तीन खिलाड़ी वे अपने पाले में कर सकती हैं. इसमें दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकता है.