ओमिक्रोन (Omicron Variant) के बढ़ते खतरे के बीच भारत (India Coronavirus) में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry COVID-19 Update) की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,563 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 132 मरीजों की कोरोना से जान गई है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कुल 3,47,46,838 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अब तक कुल 477554 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
COVID19: India reports 6,563 new cases and 132 deaths in the last 24 hours
tasg- #Coronavirus #CoronavirusCaseUpdate #OmicronVariant