बहुचर्चित Panama Paper मामले में Aishwarya Rai का नाम सामने आया है और दिल्ली के लोक नायक भवन में सामने ED ने पेश होने के लिए समन भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। पनामा पेपर्स मामले में लंबे समय ईडी जांच कर रही है। इसके पहले Abhishek Bacchan को भी पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था।
सूत्र कह रहे हैं कि एश्वर्या राय से पूछे जाने वाले सवालों की सूची ईडी ने पहले ही तैयार कर ली है। हालांकि ऐश्वर्या राय ने इन सभी दस्तावेजों को पूरी तरह से झूठा बताया है।