Corona Vaccination के बाद भी लोगों को निशाना बना रहा है Omicron, अब Booster Dose जरूरी
Corona Vaccine Booster Dose amid Omicron Variant: देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट की एंट्री के बाद लोग एक बार फिर भय और आशंकाओं से घिर गए हैं. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में देशभर में जो भयावह स्थितियां बनी थीं और लोगों की जानें गई थीं, उसे देखते हुए लोग तीसरी लहर की आशंका से डरे हुए हैं. कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगर एहतियात नहीं बरते गए तो स्थिति बिगड़ सकती है.
#CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron #boosterdose