#TMCMP #RajyaSabha #Suspended
TMC के Rajya Sabha MP Derek O'Brien को आपत्तिजनक व्यवहार के लिए शीतकालीन सत्र की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कथित तौर पर आज ही सदन में निर्वाचन अधिनियम (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान चेयर की ओर Rajya Sabha नियमावली फेंकी थी। TMC MPने यह कदम तब उठाया जब चेयरमैन की ओर से सदन में अव्यवस्था का हवाला देते हुए वोटिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद विपक्ष सदन से वॉकआउट कर गया था। सरकार ने ब्रायन की इस हरकत की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इसे लेकर ब्रायन ने एक ट्वीट किया है घटना को लेकर Piyush Goelने कहा कि इस व्यवहार से पूरे देश का अपमान हुआ है।