उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने लगी है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने कांग्रेस संगठन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) में नेताओं की गुटबाजी लगातार बढ़ती जा रही है और संगठन का ढांचा सहयोग के बजाय, मुंह फेर कर खड़ा है। उत्तराखंड कांग्रेस के नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा, 'है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।