Bollywood actress Sushmita Sen has broken her silence on the news of their breakup. The actress justified the news of her breakup with Rohman Shawl and said that her and Rohman Shawl's relationship ended a long time ago. But the love between them remains intact even today. Sushmita Sen confirms breakup news Sushmita Sen shared her picture with Rohman Shawl amidst all the speculations. In the photo, both are posing for selfies. The actress wrote in the caption – Our relationship started with friendship, we remained friends. The relationship ended a long time ago... love remains.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने उनके ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने रोहमन शॉल संग ब्रेकअप की खबरों को सही करार देते हुए बताया कि उनका और रोहमन शॉल का रिलेशनशिप काफी समय पहले खत्म हो गया था. लेकिन उनके बीच प्यार आज भी बरकरार है. सुष्मिता सेन ने ब्रेकअप की खबरों पर लगाई मुहर सुष्मिता सेन ने तमाम अटकलों के बीच रोहमन शॉल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की. फोटो में दोनों सेल्फी पोज दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- दोस्ती से हमारा रिश्ता शुरू हुआ, हम दोस्त बने रहे. रिलेशनशिप काफी पहले खत्म हो गया था...प्यार बाकी है. ❤️
#SushmitaSenBreakup