PM Modi latest news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात देश के लिए बड़ा ऐलान किया है. देश को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा- 3 जनवरी से 15 से 18 की उम्र बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने इसके अलावा ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर के बीच कहा देश में जल्द ही नेजल और DNA वैक्सीन भी मिलना शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले DCGI ने बच्चों के वैक्सीन के लिए कोवैक्सिन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दी है.
#PMModilatestnews #childrensvaccination #Boosterdose #CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron