Kanpur IT Raid: Piyush Jain के घर छापे में मिली डायरी, कन्नौज के दूसरे इत्र कारोबारियों में भी खलबली

NewsNation 2021-12-26

Views 1

उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain IT Raid) के कानपुर और कन्नौज स्थित आवास पर रेड में आयकर विभाग (Kanpur IT Raid) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) को कुछ डायरी और बिल भी मिले हैं. इनमें कई कंपनियों से कच्चा माल खरीदने और बेचने का जिक्र है. सूत्रों के मुताबिक, छापे में शामिल टीम अब इन कंपनियों से संपर्क कर बिलों और डायरी में दर्ज जानकारी की तस्दीक करेगी. इस खबर से इत्र कारोबार से जुड़े लोगों में खलबली मची है.
#KanpurITRaid #PiyushJain # DGGIRaid

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS