लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNGP) के एमडी डॉ सुरेश कुमार ने रविवार यानी 26दिसंबर को कहा कि अस्पताल में 51 ओमीक्रोन मामलों में से 40 को नेगेटिव परीक्षण के बाद छुट्टी दे दी गई है। एलएनजेपी के एमडी ने कहा- “कुल 51 ओमिक्रॉन रोगियों को यहां भर्ती कराया गया था, जिनमें से 40 को सफलतापूर्वक छुट्टी दे दी गई है। अधिकांश रोगी स्पर्शोन्मुख थे और बिना किसी दवा के ठीक हो गए। किसी भी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट, स्टेरॉयड या रेमेडिसविर नहीं दिया गया।”