According to the English calendar, the year 2021 is ending, everyone is waiting for the new dawn of the new year, the year 2022. Along with this, people are curious to know about the fast and festivals falling in the new year. Everyone is curious to know when the festivals like Holi, Deepawali, Dussehra etc. will fall in the coming year. So that accordingly they can plan their upcoming year. According to the calendar calculation, today we are telling you that on which day all the important fasts and festivals of the next year are going to fall.
अंग्रेजी कलेण्डर के अनुसार वर्ष 2021 समाप्त हो रहा है, सभी लोग नये साल, वर्ष 2022 की नई सुबह के इंतजार में है। इसके साथ ही लोगों को नये साल में पड़ने वाले व्रत और त्योहार के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं। सभी उत्सुक रहते हैं ये जानने को कि आने वाले साल में होली, दीपावली, दशहरा आदि त्योहार कब पड़ेगे। ताकि उस अनुरूप वो अपने आगामी वर्ष की योजना बना सकें। पंचांग गणना के अनुसार आज हम आपको बता रहे है कि अगले साल के सभी महत्पूर्ण व्रत और त्योहार किस दिन पड़ने वाले हैं।
#Religiouscalender #2022festivallist