Amidst the crisis of Comicron, 6,358 new cases of COVID-19 have been registered in India in the last 24 hours. These cases are 2.6 percent less than Monday. With this, the total number of corona cases has gone up to 34,799,691. At the same time, talking about active cases, their number is currently 75,456. At the same time, 6,450 people have been cured of corona in the last 24 hours.
कोमिक्रॉन के संकट के बीच भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 6,358 नए केस दर्ज किए गए हैं. ये मामले सोमवार की तुलना में 2.6 फीसदी कम हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34,799,691 हो गई है. वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या अभी 75,456 है. वहीं, 6,450 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुई है.
#Covid-19UpdateIndia #COVID19 #omicron