कन्नौज, 28 दिसंबर: पीयूष जैन के घर नोटों की गिनती का काम पूरा हो चुका है। सुबह कैश को बैंक ले जाने के लिए चार बड़े बक्सों के साथ एसबीआई की टीम पहुंची थी। वहीं, अब करीब 01 बजे कैश वैन से कन्नौज की एसबीआई शाखा में बक्सों को भिजवा दिया गया है। अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पीयूष के कन्नौज स्थित घर से 17 करोड़ रुपए की पुष्टि की गई है। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि 2 करोड़ रुपए और मिले है, जिसके बाद करीब 19 करोड़ रुपए का कैश अभी तक मिल चुके है। इसके अलावा विदेशी मार्क वाले सोने के बिस्कुट समेत 23 किलो सोना और छह करोड़ का चंदन का तेल बरामद किया गया है। तो वहीं, कानपुर स्थिति घर से 177 करोड़ रुपए का कैश मिला था। इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद पीयूष को गिरफ्तार कर लिया गया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।