साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) ने अपने अभिनय और डांस से खूब तालियां बटोरी हैं. हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. मगर हाल ही में हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर चौंकाने वाली खबर शेयर की है जिसे जानकर उनके फैंस हैरान हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं. हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.
#HamsaNandini #Cancer #NNBollywood