#KalicharanViralVideo #MahatmaGandhi # KalicharanAbusing
राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi पर विवादित बयान देने वाले संत Kalicharan महाराज ने एक वीडियो जारी कर सनसनी फैला दी। गांधी जी को गाली देने के आरोप में कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर में केस दर्ज किया गया था, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ने कालीचरण ने आठ मिनट का एक वीडियो जारी कर दिया है। साथ ही उसने कहा है कि महात्मा गांधी को गाली देने को लेकर मुझे कोई अफसोस नहीं है। मुझे फांसी पर भी चढ़ा दोगे तो मेरे सुर बदलने वाले नहीं हैं।