#NewBorn #Deadbody #Canal #Rewari
Rewari में 2 दिन की एक NewBord बच्ची को पत्थर से बंधा Canal में फेंक दिया। सड़क से गुजरने वाले लोगों को Canal में Dead Body देखी तो पुलिस को सूचना दी। कोसली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार दोपहर बाद कोसली बाईपास स्थित भांकली के पास से गुजर रही नहर में नवजात बच्ची का शव आसपास के लोगों ने तैरते देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।