#AnilVij #CabinetExpansion #Angry #
Oath Taking Ceremony में ministry Distribution को लेकर नाराजगी दिखाई दी। Home Minister Anil Vij समारोह से नदारद रहे। Anil Vij के पास स्वास्थ्य के अलावा Home and Urban Bodies, Department of Science and Technology है। सूत्रों के अनुसार Cabinet Expansion में इन महकमों में से एक कमल गुप्ता को सौंपने की चर्चा है।कमल गुप्ता पेशे से डॉक्टर रहे हैं, इसलिए उन्हें स्वास्थ्य दिए जाने की अटकलें जोरों पर हैं, जिससे विज नाखुश बताए जा रहे हैं। मामला पार्टी आलाकमान के पास भी पहुंचा है।