कन्नौज, 30 दिसंबर: अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। चुनावों के लेकर प्रदेश में सरगर्मी तेज हो गई है और राजनैतिक पार्टियों की रैलियां और जनसभा हो रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जनविश्वास यात्रा कन्नौज पहुंची। इस दौरान मंच साझा करने को लेकर बीजेपी नेता आपस में भिड़ गए। बीजेपी नेता एक दूसरे गालियां देने लगे। देखते ही देखते बात बढ़ी तो लात-घूंसे चलने लगे और यहां तक कि डंडे भी निकल आए।